मध्य प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण में कौन सा मंडल है अव्वल?

Abhay Pandey
May 19, 2024

मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान

बैतूल जिले के दक्षिण वन मंडल ने लक्ष्य से अधिक तेंदू पत्ता संग्रहण करने में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है.

कितना हुआ तेंदू पत्ता का संग्रहण

दक्षिण वन मंडल 11361 से अधिक तेंदू पत्ता संग्रहण कर लिया है. जबकि मंडल को 9929 मानक बोरा का लक्ष्य दिया गया था.

तेंदू पत्ते के मूल्य में वृद्धि

तेंदू पत्ता के दाम भी 3500 से बढ़ाकर 4 हजार रुपए मानक बोरा संग्राहकों को दिया गया है.

5 करोड़ रुपये मूल्य का तेंदू पत्ता संग्रहण

पूरे वन मंडल में 5 करोड़ रुपए का तेंदू पत्ता अभी तक संग्रहण किया जा चुका है.

आदिवासियों के जीवन स्तर में बदलाव

तेंदू पत्ता ने बैतूल जिले के ग्रामीण आदिवासियों के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव ला दिया है.

कमाई

तेंदू पत्ता संग्रहण के लिए आदिवासी साल भर इंतजार करते है और केवल चार दिनों में प्रति व्यक्ति दस हजार रुपए से अधिक का तेंदू पत्ता संग्रहण कर ठेकेदार को बेच देते है. इसके बाद उन्होंने बोनस की राशि भी मिलती है.

बदल रहे हैं आदिवासियों के जीवन

तेंदू पत्ता संग्रहण से मिलने वाले पैसे से आदिवासी बच्चों की पढ़ाई,शादी और कृषि कार्य में उपयोग करते है.

वरदान से कम नहीं

तेंदू पत्ता बैतूल जिले के आदिवासीयों के लिए वरदान से कम नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story