किसने बनवाया था जय विलास पैलेस?

आइए जानते हैं ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस किसने बनवाया था.

जय विलास पैलेस

ग्वालियर के महाराजा जयाजीराव सिंधिया ने जय विलास पैलेस का निर्माण करवाया था.

जय विलास महल का निर्माण

य विलास महल का निर्माण 1874 में ब्रिटिश राज में हुआ था.

साल 1874

जयाजी राव सिंधिया की देखरेख में 1874 में जय विलास की महल की नींव रखी गई थी.

निर्माण में कितना समय लगा

कहा जाता है कि जय विलास पैलेस के निर्माण में 12 साल का समय लगा था.

फ्रांसीसी आर्किटेक्ट

जय विलास महल की डिजाइन फ्रांसीसी आर्किटेक्ट ने तैयार की थी.

यूरोपीय वास्तुकला

जय विलास महल यूरोपीय वास्तुकला पर आधारित है.

कितने एकड़ में फैला है महल

जय विलास पैलेस 80 एकड़ में फैला हुआ है.

शाही निवास

ये 19वीं सदी का शाही निवास है. यहां 400 कमरे और भव्य दरबार हॉल है.

VIEW ALL

Read Next Story