पटियाला रियासत के महाराजा भूपिंदर सिंह का नाम सबसे अय्यास यानी बदनाम राजाओं में गिना जाता है.

Ranjana Kahar
May 31, 2023

भूपिंदर सिंह अपने किस्सों लेकर आज भी मशहूर हैं. उनकी 365 रानियां थी जिनके साथ वो लग्जरी लाइफ जीते थे.

महाराजा भूपिंदर सिंह 12 अक्टूबर 1891 को पटियाला राजवंश में जन्में थे.

भूपिंदर सिंह को महज 9 साल की उम्र में ही राजा बना दिया गया था. उन्होंने पटियाला रियासत पर पूरे 38 वर्ष तक राज किया.

बताया जाता है कि वो काफी अय्याशी किस्म के थे. उनकी 365 रानियां थीं जिनसे उन्हें 83 बच्चे हुए.

राजा भूपिंदर सिंह काफी बदनाम थे कहा जाता है कि वो हमेशा भोग विलास में डूबे रहते थे.

महाराजा भोग विलास में इतने डूबे हुए थे कि उन्होंने इसके लिए अलग से महल बनवाया था.

रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि भले ही उनकी 365 रानियां थीं लेकिन सिर्फ 10 को ही पत्नी का दर्जा प्राप्त था.

महाराजा काफी लग्जरी लाइफ जीते थे. उनका खुद का विमान भी था.

भूपिंदर सिंह के महल में सभी खुश सुविधाएं थीं साथ ही उनके महल में भोग विलास के सभी साधन भी उपलब्ध थे.

VIEW ALL

Read Next Story