White sheets in hotel rooms

होटल रूम में बेड पर सफेद बेडशीट ही क्यों बिछाई जाती है?

Shikhar Negi
Oct 30, 2023

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि अधिकतर होटल के रूम में बेड पर अमूमन सफेद बेडशीट का ही इस्तेमाल होता है.

लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह को जानते हैं?

आइए आज हम आपको होटल रूम में सफेद बेडशीट से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स बताते हैं.

साफ करने में आसानी

होटल रूम में सफेद बेडशीट की बड़ी वजह ये है कि सफेद चादर को साफ करना काफी आसान रहता है.

स्मैल फ्री रूम रहेगा

बारिश के मौसम में बेडशीट से बदबू आने लगती है. ब्लीच और क्लोरीन की मदद से सफेद चादरों को स्मैल फ्री रखना आसान रहता है.

लग्जरी लुक दिखता है

सफेद कलर को लग्जरी लाइफ-स्टाइल से भी जोड़ कर देखा जाता है. सफेद चादर से कमरे का लग्जरी लुक दिखाई देता है.

पॉजिटिव वाइब

सफेद रंग सकारात्मकता का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसे में रूम में सोने से लेकर सुकून से बैठने तक व्हाइट बेडशीट का इस्तेमाल होता है.

VIEW ALL

Read Next Story