हिंदू धर्म में महिलाओं को कुछ काम करने लिए मना किया जाता है. इन्हीं में से एक पूजा का नारियल फोड़ना भी है. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

Aug 12, 2023

नारियल फोड़ना को हिंदू धर्म में शगुन माना जाता है लेकिन महिलाओं को फोड़ना इसे वर्जित है.

हिंदू धर्म में नारियल को बीज रुप माना जाता है. उसी तरह से स्त्री भी बच्चों को बीज रुप में जन्म देती है.

माना जाता है कि अगर महिलाएं नारियल फोड़ती है तो उन्हें गर्भधारण करने में कई समस्या आ सकती है.

ऐसा माना जाता है कि महिलाएं अगर नारियल फोड़ती है तो गर्भ में पल रहे बच्चे को असुविधा हो सकती है.

मान्यता ये भी है कि नारियल को विष्णु भगवान ने धरती पर भेजा था, इसलिए उसमें देवी लक्ष्मी का अधिकार है.

माना जाता है कि देवी लक्ष्मी के अलावा कोई स्त्री नारियल को नहीं तोड़ सकती.

नारियल में तीन आंखों बनी होती है. शास्त्रों में मान्यता है कि इन तीन आंखों को त्रिनेत्र का रुप माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story