ट्रेनों का जमघट वाला कटनी रेलवे जंक्शन क्यों है इतना खास?
Abhay Pandey
Aug 21, 2024
कटनी जिला
कटनी जिला मध्य प्रदेश का एक महत्वपूर्ण जिला है, जो अपनी रेलवे कनेक्टिविटी के लिए पूरे देश में जाना जाता है.
प्रमुख रेलवे जंक्शन
कटनी मध्य प्रदेश का एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है, जिसकी पहचान पूरे देश में है.
पांच दिशाओं में रेलवे लाइन
यहां से रेलवे लाइन पांच दिशाओं में जाती है: बीना, जबलपुर, सतना, बिलासपुर और सिंगरौली.
महानगरों से कनेक्टिविटी
कटनी जंक्शन नई दिल्ली, मुंबई, वडोदरा, हावड़ा और चेन्नई जैसे कई बड़े महानगरों से रेल मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.
प्रतिदिन इतनी ट्रेनें
इस जंक्शन से प्रतिदिन लगभग 342 यात्री ट्रेनें और 300 से अधिक मालगाड़ियाँ गुजरती हैं.
सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन
क्षेत्रफल के हिसाब से कटनी जंक्शन मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है.
सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शनों में से एक
कटनी भारत के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शनों में से एक है, जहां देश भर से कई ट्रेनें आती हैं.
दो नए जंक्शन
कटनी जंक्शन पर ट्रेनों का भार कम करने के लिए नए कटनी मुडवारा जंक्शन और कटनी साउथ को चालू किया गया है, जो बीना और जबलपुर से आने वाली ट्रेनों को संभालते हैं.