सुहागन महिला नहीं कर सकती इस देवी के दर्शन, जानें वजह?

Mahendra Bhargava
Jun 11, 2024

मध्य प्रदेश के दतिया में पीताम्बरा पीठ में माता धूमावती का विशाल मंदिर है.

यहां हर रोज देश भर से हजारों श्रृद्धालू विशेषकर शनिवार को दर्शन के लिए आते हैं.

पार्वती रुप धूमावती का प्राकट्य दिवस ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी को मनाया जाता है.

धूमावती माता सभी दुखों का नाश करने वाली और सभी मनोकामना पूरी करने वाली हैं

हैरान करने वाली बात यह है कि यह इकलौती माता है जिनके दर्शन महिलाएं नहीं करतीं.

महिलाओं के दर्शन नहीं करने के पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलन में है.

एक बार माता पार्वती को भूख लगी, लेकिन कैलाश पर्वत पर भोजन नहीं था.

पार्वती भगवान भोलेनाथ के पास पहुंचीं, आदिदेव महादेव समाधि की अवस्था में थे.

गुहार लगाने पर भोलेनाथ ने नहीं सुना तो व्याकुल माता पार्वती ने महादेव को ही निगल लिया.

VIEW ALL

Read Next Story