जब पहले बहती थी नदियां तो अब मंगल ग्रह क्यों है इतना लाल, क्या वहां जीना है आसान ?

Sep 14, 2023

पृथ्वी ग्रह पर 71% पानी है जिसके कारण अंतरिक्ष में पृथ्वी नीली रंग की दिखाई पड़ती है.

मंगल ग्रह या मार्स को लाल ग्रह कहा जाता है. माना जाता है कि मंगल ग्रह पर लाल मिट्टी पाई जाती है. इसके पीछे भी साइंस है.

मंगल ग्रह पर भारी मात्रा में आयरन ऑक्साइड पाया जाता है इस कारण से वहां कि मिट्टी लाल होती है.

आयरन ऑक्साइड वही है जो लोहे पर जंग लगने पर पाया जाता है. अब सवाल आता है कि मंगल ग्रह पर इतना लोहा आया कहां से.

वैज्ञानिकों के मुताबिक मंगल के कोर में लोहा है लेकिन सिर्फ लोहे के होने से आयरन ऑक्साइड नहीं बनता है.

अब सवाल आता है कि वहां ऑक्सीजन भी है क्या? रिपोर्ट्स की माने तो प्राचीन समय में मंगल ग्रह पर पानी और बारिश भी होती थी.

कोर में लोहा और पानी के ऑक्सीजन के कारण मंगल ग्रह पर भारी मात्रा में आयरन ऑक्साइड बनी जिससे मंगल ग्रह की मिट्टी लाल हो गई.

VIEW ALL

Read Next Story