टॉयलेट में फोन चलाने के बड़े नुकसान

Shikhar Negi
Sep 17, 2023

इस बात में कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि सबसे ज्यादा कीटाणु हमारी बाथरूम में ही होते हैं.

जब आप फ्रेश होने के वक्त मोबाइल ले जाते है तो आपको फोन मल बैक्टीरिया के संपर्क में आ जाता है.

ऐसा ज्यादातर तब होता है जब आप फ्लश का इस्तेमाल करते है.

बैक्टीरिया का खतरा

एरिजोना की एक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता के अध्ययन में सामने आया है कि स्मार्टफोन में टॉयलट सीट से 10 गुना ज्यादा बैक्टीरिया पनपते है

अवसाद होगा

बाथरूम में अगर आप फोन का इस्तेमाल करते रहेंगे तो आपको अवसाद होना स्वाभाविक है.

हेल्थ रिस्क

बाथरूम में मोबाइल का उपयोग करने का एक और हेल्थ रिस्क है बवासीर.

बवासीर का कारण

लंबे समय तक शौच में बैठे रहने से रक्तस्त्राव की समस्या हो सकती है. जो बवासीर का प्रमुख कारण है.

मांसपेशियों पर असर

फोन के चक्कर में हम बाथरूम में अधिक समय तक बैठे रहते हैं जिसका इसर मांसपेशियों पर पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story