रोटियां गिनकर बनाते हैं तो हो जाएं सावधान, जानें क्या कहता है नियम

Jun 19, 2024

भाग्य

रोटियों का संबंध सिर्फ आपके पेट से ही नहीं बल्कि आपके भाग्य से भी है.

गिनकर

घर में खाना बनाते समय अक्सर महिलाएं रोटियां ज्यादा बनने के डर से रोटियां गिन कर ही बनाती हैं.

निश्चित आकड़ा

कई बार खाना बनाने से पहले सदस्यों से पूछा जाता है. उसके बाद एक गिनकर लेकर रोटी बनाई जाती है.

वास्तुशास्त्र

अगर हम आपसे कहें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार रोटियां गिनकर बनाना बिल्कुल भी सही नहीं है.

पैसों की कमी

जी हां, हम सही कह रहे हैं, रोटियां गिनकर बनाने से आपके घर में पैसों की कमी हो सकती है.

सूर्य, मंगल और राहु

ज्योतिषाचार्य पं. सच्चिदानंद त्रिपाठी के अनुसार, रोटी बनाने का संबंध सूर्य, मंगल और राहु ग्रह से है.

नकारात्मक प्रभाव

ऐसे में गिनकर रोटियां बनाने से सूर्य और मंगल ग्रह कमजोर हो सकते हैं. राहु आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है.

पहली रोटी

हिंदू धर्म में पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए. ऐसा करने से आपके पुण्य कर्मों में वृद्धि होती है.

आखिरी रोटी

इस प्रकार आखिरी रोटी कुत्ते को खिलानी चाहिए. इससे राहु, केतु और शनि का प्रभाव कम हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story