Nag Panchami: भारत में क्यों मनाई जाती है नाग पंचमी?

Mahendra Bhargava
Aug 21, 2023

नाग पंचमी हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है.

नाग पंचमी पर नाग और सांप की पूजा की जाती है.

क्या आप जानते हैं सांपों से जुड़े इस त्यौहार को क्यों मनाया जाता है.

हिन्दू धर्म में सांप को भगवान के रूप में पूजा जाता रहा है.

मान्यता है कि नागों की पूजा करने वाले सर्पदंश से मुक्ति मिलती है.

हिन्दू धर्म के अनुसार सृष्टि पालनहार भगवान विष्णु भी शेषनाग पर विराजमान हैं.

नाग देवता भगवान शिव के प्रिय गणों में से एक हैं.

ब्रह्मा जी ने नाग पंचमी के दिन  सांपों को पूजे जाने का वरदान दिया था.

यह वजह है कि साल में एक दिन नाग पूजा का विधान है.

VIEW ALL

Read Next Story