Lifestyle: सर्दियों में पिएं इन चीजों का जूस, चेहरे पर आएगी अलग निखार

Shubham Kumar Tiwari
Dec 06, 2024

Winter Skin Care Tips

सर्दियों में हमे अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. क्योंकि इस समय त्वचा बेहद रूखी और बेजान हो जाती है.

Skin Care Best Juice

आज हम आपको कुछ ऐसे जूस पीने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके चेहरे पर अलग निखार आएगी. जानिए स्कीन के लिए कौन-कौन से जूस बेस्ट हैं.

गाजर का जूस

सर्दियों में गाजर का जूस पिएं. इसमें beta-carotene पाया जाता है जो एक तरह का विटामिन है. जो स्कीन को हेल्दी करने में काम आता है.

गाजर का जूस

स्कीन को हेल्दी करने में काम आता है, जिसके बाद आपकी स्कीन जवां और फ्रेश लगेगी.

संतरे का जूस पिएं

संतरे में विटामिन सी की काफी अच्छी मात्रा होती है. साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है जो स्कीन को ब्राइट करने में मदद करता है.

संतरे के जूस में

एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्कीन को ब्राइट करने में मदद करता है और त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से भी बचाता है.

अनार का जूस

अनार का जूस भी हेल्दी और ग्लोइंग स्कीन के लिए काफी फायदेमंद होता है. सर्दियों में इसे पीने से आपकी स्किन में एक अलग ही चमक देखने को मिलेगी.

एलोवेरा जूस

एलोवेरा सर्दी के स्किनकेयर के लिए बेस्ट माना जाता है. इसके इस्तेमाल से स्कीन अंदर से हाइड्रेट रहेती है और चेहरे की सूजन भी कम होती है.

VIEW ALL

Read Next Story