महिलाओं के दिलों पर राज कर रहा है छत्तीसगढ़ का ये पहनावा; जानें

Abhinaw Tripathi
Nov 13, 2024

Chhattisgarh famous outfits

छत्तीसगढ़ अपनी परंपरा के लिए देश भर में जाना जाता है, यहां का पहनावा, रहन सहन काफी ज्यादा फेमस है, ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के कुछ ऐसे पहनावे के बारे में जो महिलाओं के दिलों पर राज करता है.

बालो का श्रृंगार

गोलाकार खोपा जिसे जूड़ा भी कहा जाता है. फुंदरा, गोलाकार केशबंध जिस खोपा- कंधे की ओर किया जाता है.

वेणी

अलग से नकली बाल की चोटी जिसे वेणी की केश कला कहते है, जनजातियों से शृंगार इसमें वनस्पतियों, फूलों और पंखों का शृंगार किया जाता है.

सिर के जेवर

सुंदर ककई के फूल और पंख का श्रृंगार, कौड़ियों, ककई का शृंगार का जैसें लकड़ी का कंघी, मूड खोचनी का शृंगार, टिकली और सिंदूर अहम है.

जेवर

महिलाएं पहनावे में खिनवा कान के जेवर की बहुत ज्यादा उपयोग करती हैं, इनमें झुमका, धार के अलावा भी कई तरह की चीजें हैं.

झुमका

महिलाएं कानों में झुमका, धार तितरी, ढरकी लुरकी, फूलसकरी, अयरिंग लवंगफूल, कान के खूंटी, कान के कुंडल, करणफूल कान की बाली पहनती हैं.

नाक

इसके अलावा महिलाएं नाक में फुल्ली, नाक के नथ, नाक की खूंटी, बुलाक जैसी चीजें पहनती हैं.

गले में

वहीं अगर हम गले की बात करें ते महिलाएं अवरी दाना के सुर्रा, सुतिया, सुता पुतरी, रुपिया सोन के पुतरी, कंठी की माला, गेंहू दाना की माला, गेंदा फूल की माला पहनती हैं.

चूड़ी

कलाई में पहनावे की बात करें तो महिलाएं चूड़ी, हाथ का कड़ा, चांदी के पटा, घुंघरू वाला कड़ा, अंगूठी जैसी चीजें धारण करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story