World Sight Day: आंखों का रखे खयाल, जानें कब कर सकते हैं नेत्र दान

Zee News Desk
Oct 12, 2023

World Sight Day हर साल 12 अक्तूबर को ग्लोबल लेवल पर मनाया जाता है.

इसका उद्देश्य आंखों की हेल्थ को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना हैं.

नेत्रदान करने की आयु सीमा 1 वर्ष के साथ मैक्सिमम आयु सीमा कुछ नही हैं.

चश्मा पहनने वाले, डायबीटिज रोगी और हाई ब्लड प्रेशर से ग्रस्त व्यक्ति नेत्रदान कर सकते हैं

मरने के 6-8 घंटे के भीतर आंखें दान कर देनी चाहिए.

उम्र, लिंग, ब्लड ग्रुप की परवाह किए बिना कोई भी डोनेट कर सकता हैं.

आंखों से जुड़ी बीमारियां

मायोपिया- दूर की चीजों को ठीक से न देख पाना.

हाइपरमेट्रोपिया

पास की वस्तुओं को ठीक से न देख पाना.

Presbyopia

आस-पास की चीजों पर ध्यान देने की क्षमता का नुकसान होना.

Disclaimer

इसमें दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story