1 July 2024 Horoscope : जुलाई का पहला सोमवार शिवकृपा से होगा मंगल, 3 राशियों का बनेगा गोल्डन दिन

Pragati Awasthi
Jul 01, 2024

मेष

काम में मन नहीं लगेगा. लव अफेयर्स के लिए दिन अच्छा नहीं है. दिमाग में विचारों की भरमार होगी.

वृषभ

आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. आपका स्वभाव आपको लोकप्रिय बनाएगा. दिन शानदार रहेगा.

मिथुन

अत्यधिक लाभ होगा. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने के लिए यह दिन अद्भुत हो सकता है. साहस का आशीर्वाद मिलेगा.

कर्क

भाग्य का साथ मिलेगा. लेकिन कोई बिन बुलाया मेहमान घर आ सकता है.

सिंह

आज धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. नया प्रोजेक्ट भविष्य की नींव रख सकता है.

कन्या

काम की तारीफ होगी. बॉस खुश रहेंगे लेकिन पारिवारिक तनाव रह सकता है.

तुला

कोई गुड न्यूज मिल सकती है. आयात निर्यात का काम करने वालों के लिए दिन बढ़िया रहेगा.

वृश्चिक

बच्चों की सेहत का ध्यान रखें. आज दिन परिवार के साथ बीतेगा और वैवाहिक सुख मिलेगा.

धनु

ज्यादा काम दिमाग को थका सकता है. कुछ दिन आराम करें. लवमेट को समय दें.

मकर

हवाई किले बनाने का फायदा नहीं है. मन को शांत रखें. उन लोगों के साथ बैठें जो आपके हितकर हैं.

कुंभ

निवेश का फायदा मिल सकता है. दोस्तों के साथ वक्त बिता सकते हैं. मन खुश रहेगा.

मीन

सावधान रहें क्योंकि कठोर या असंतुलित शब्द आपके आस-पास के लोगों को नाराज़ कर सकते हैं. अपने प्रेम जीवन में कड़वी बातों को क्षमा करें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story