क्या आप जानते हैं खाटू श्याम बाबा का गाय से क्या है रिश्ता?

Anuj Singh
Jul 01, 2024

हारे का सहारा

खाटू श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है.

महाभारत

बाबा श्याम महाभारत काल के बर्बरीक हैं.

सर्वश्रेष्ठ योद्धा

बर्बरीक महाभारत काल के सर्वश्रेष्ठ योद्धा माने जाते हैं.

बाबा श्याम

श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के बाद बाबा श्याम का शीश नदी में बहा दिया था.

शीश दान

बाबा श्याम ने श्रीकृष्ण को अपना शीश दान में दिया था.

बर्बरीक का शीश

मान्यताओं के अनुसार, सीकर के खाटू गांव में बर्बरीक का शीश मिला था.

गाय

जहां बाबा का शीश मिला,वहां हर रोज एक गाय का के थन से अपने आप दूध बहने लगाता था.

बाबा का शिश

जिसके बाद वहां खुदाई की गई और बाबा का शिश निकाला गया.

पुजारी

लोगों ने खुदाई के बाद एक पुजारी को सिर सौंप दिया था.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story