दूदू जिला

दूदू जिले की फागी पंचायत समिति में राजनैतिक भूचाल आ गया है.

Zee Rajasthan Web Team
Jul 08, 2024

फागी पंचायत समिति

फागी पंचायत समिति की 19 ग्राम पंचायतों के 13 सरपंचों ने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर अपना इस्तीफा विकास अधिकारी को सौंप दिया है.

पहले भी सौंपा जा चुका है इस्तीफा

बता दें कि एक ग्राम पंचायत के सरपंच साहिबा के कुछ दिन पूर्व ही अपना इस्तीफा विकास अधिकारी को पहले ही सौंप दिया था.

13 सरपंचों ने दिया इस्तीफा

कुल पंचायत समिति के 19 ग्राम पंचायतों के सरपंचों में से 13 सरपंचों ने इस्तीफा दे दिया

विधायक ने नहीं मानी बात

सरपंचों ने कहा विधायक को बार- बार अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हुआ.

विकास अधिकारी को सौंपा इस्तीफा

नाराज सरपंचों ने अपना सामूहिक इस्तीफा विकास अधिकारी को सौंप दिया.

क्या इस्तीफे होंगे मंजूर या नहीं

फिलहाल गेंद विकास अधिकारी के पाले मैं है कितने इस्तीफे स्वीकार किए जाते है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा.

VIEW ALL

Read Next Story