राजस्थान में बीजेपी की सरकार को लाने में अलवर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बजट को लेकर प्रमुख को रूप से ईआरसीपी योजना को लागू किया जाए, मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. उनमें प्रोफेसर और चिकित्सकों को लगाया जाए.
बालोतरा
बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने मामले में फरार चल रहे आरोपी को समदड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बारां
बारां के अटरू कस्बे से गुजर रहे बारां-अकलेरा नेशनल हाइवे पर नवोदय विद्यालय के सामने. कवाई की ओर से आ रहे बल्गर ने बारां की ओर से जा रही कार के टक्कर मार दी.
जैतसर
जैतसर तथा आसपास के गांव में नरमा की फसल पर गुलाबी सुंडी का प्रकोप दिखाई दे रहा है,जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं.
जालोर
जालोर संसदीय क्षेत्र के सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पहली जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई.
मांडलगढ़
मांडलगढ़ में बडलियास गांव में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है, यहां बेड़च नदी किनारे एक होटल पर बैठे युवक के साथ थाना अधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ओर अन्य पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की.
डूंगरपुर
डूंगरपुर जिले में लूट की मंशा से रात्रि में वाहनों पर पथराव करने की घटनाओं के विरोध में सर्व समाज उतर पड़ा है.सर्व समाज ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए घटनाओं का विरोध किया .
राजसमंद
राजसमंद जिले के श्रीनाथजी मंदिर थाना नाथद्वारा इलाके के रामपुरा में सुबह एक मकान में दो हथियारबंद बदमाश घुस आए और परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया.
धौलपुर
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों की 1 जुलाई से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 के सम्बन्ध में क्राइम मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
सीकर
सीकर होमगार्ड जवानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दया होमगार्ड जवानों की मांग ह कि विभिन्न भागों में होमगार्ड कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए.
शिव
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों से 10वीं एवं 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शैक्षणिक भ्रमण करवाने के लिए दो बसों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया.
सीकर
प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव करने की मांग को लेकर छात्र संगठन एसएफआई के प्रदेशव्यापी आह्वान पर सीकर जिले में भी महाविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया.
रतनगढ़
रतनगढ़ घर के दरवाजे के आगे वाहन खड़े करने से मना करने से नाराज हुए दो जनों ने एक व्यक्ति का उसके ही घर से अपहरण कर मारपीट की तथा नग्न कर उसका वीडियो बना लिया.
ब्यावर
ब्यावर जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के तत्वावधान में रविवार को भगवान जगन्नाथ, अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथयात्रा के माध्यम से शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए भक्तों के द्वार बांके बिहारी मन्दिर स्थित ननिहाल तक पहुंचे.
जहाजपुर
जहाजपुर पंचायत समिति प्रधान सीता देवी के निलंबित करने का मामले को जिसको लेकर आज जहाजपुर के बाजार आधे दिन बंद रहे और बाराह देवरा मन्दिर से विरोध यात्रा निकाली.