इमरजेंसी

1975 में लगाए गए आपातकाल (इमरजेंसी) को आज पूरे 48 साल हो चुके हैं. 48 साल बीत जाने के बाद भी उस दौर की यादें उस समय के विपक्ष के नेताओं के जेहन में आज भी ताजा हैं.

Anamika Mishra
Jun 25, 2023

जेल में विपक्षी नेता

उस समय कांग्रेस और इंदिरा गांधी के विरोधी रहे प्रदेश और देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं को आंतरिक सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए जेल में डाल दिया गया था.

जयपुर और ग्वालियर

जयपुर और ग्वालियर के पूर्व राजघराने से जुड़े नेताओं को भी आपातकाल में लंबा वक्त जेल में बिताना पड़ा था।

तिहाड़ जेल

सीएम वसुंधरा राजे की मां तत्कालीन सांसद विजयाराजे सिंधिया और जयपुर राजघराने की गायत्री देवी एक साथ तिहाड़ जेल में रही थीं

विजयाराजे सिंधिया

विजयाराजे सिंधिया उस वक्त जनसंघ की सांसद थीं. जनसंघ ही बाद में आगे चलकर 1980 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बना था.

दिल्ली में

आपातकाल लगने के समय वे दिल्ली में अपनी परिचित डॉक्टर के घर पर चली गई थीं. वहां उनके निकलने के बाद पुलिस का छापा पड़ा.

पुलिस की छानबीन

पुलिस ने एक-एक कमरा छान मारा. यहां तक कि छत पर चढ़कर पानी की टंकियों तक में विजयाराजे की तलाश की.

विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी

25 जून को इमरजेंसी लगते ही पुलिस मुख्यालय को विपक्षी नेताओं के नाम को गिरफ्तारी के लिए मैसेज कर दिया गया था

नेताओं को अरेस्ट

रात 12 बजे पुलिस को ऑर्डर दिया गया कि सुबह होने से पहले ही विपक्ष के नेताओं को अरेस्ट करना है. पुलिस अफसरों को लिस्ट दी गई थी.

सिंधिया महल

आपातकाल के दौरान वे सिंधिया महल एक बार उनकी बेटी यशोधरा से मिलने आई तो उन्हें आयकर छापों के बारे में बताया गया।

तिहाड़ जेल

आपातकाल के दौरान जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी और विजयाराजे सिंधिया को तिहाड़ जेल में रखा गया था. दोनों को अलग-अलग समय अरेस्ट किया था.

वसुंधरा राजे

विजयाराजे सिंधिया के जेल जाने के बाद वसुंधरा राजे ने उन्हें जेल से छुड़वाने के लिए खूब प्रयास किए.

उषा राजे

राजे की बहन उषा राजे इंदिरा गांधी से मिलने गई थी, इंदिरा गांधी ने नाराज होकर कहा था कि उन्हें तस्करी के मामले में अरेस्ट किया है.

गांधी परिवार

मां को छुड़वाने के लिए राजे ने गांधी परिवार के इस नेता से मुलाकात की थी तो वह नाराज हो गया और कई अपमानजनक बातें कहीं

VIEW ALL

Read Next Story