30 June 2024 Horoscope : शनि हुए वक्री, सनडे से बेहतरीन जिंदगी की सुख भोगने को 3 राशियां रहें तैयार

Zee Rajasthan Web Team
Jun 30, 2024

मेष

सनडे शानदार रहेगा. अचानक धनलाभ होगा लेकिन खर्च सोच समझकर करने में ही भलाई है.

वृष

सोचे काम बिना अचानक पूरे होने से आश्चर्यचकित हो सकते हैं, लेकिन अभी भी बड़े फैसले बड़ों से पूछ कर ही करें, जल्दबाज़ी ना करें.

मिथुन

आज किसी बात को लेकर मन में उलझन रहेगी. लेकिन शाम तक सब ठीक होगा. परिवार के साथ वक्त बिताएँ.

कर्क

भाग्य का साथ मिल रहा है और काम बनते जा रहे हैं. सनडे के दिन परिवार और दोस्तों के साथ यादगार अनुभव सांझा करेंगे.

सिंह

आपके लिए सनडे किसी बड़े काम के पूरा होने से सुखद रहेगा. लेकिन परिवार में कलह की आशंका है. सोच समझकर बात करें.

कन्या

सनडे का दिन तनाव भरा हो सकता है. धैर्य से काम लें. ईष्ट देवता की आराधना से कृपा मिलेगी और मानसिक शांति भी मिलेगी.

तुला

समय बलवान बन गया है. आपके लिए आज से अच्छे दिन शुरू हो रहे हैं. मेहनत का फल मिलेगा और मान सम्मान भी मिलेगा.

वृश्चिक

कार्यक्षेत्र को लेकर थोड़ा तनाव महसूस कर सकते हैं. लेकिन मेहनत का फल देरी से ही सही मिलेगी जरूर. धैर्य बनाएं रखें.

धनु

अच्छे दिन आज से ही शुरू हो रहे हैं. वैवाहिक सुख मिलेगा और करियर-बिजनेस दोनों में मुनाफे में रहेंगे. नए संपर्क स्थापित होंगे.

मकर

आपकी मेहनत हमेशा बोलती है जिसका फल अब मिलना शुरू होगा. सनडे के दिन अपने ईष्ट को धन्यवाद दें और बुजुर्गों का आशीर्वाद लें.

कुंभ

सेहत को लेकर थोड़ा सजग रहना जरूरी है, बेकार की टेंशन लेने से कोई फायदा नहीं है. मेहनत का फल जरूर मिलेगा. सनडे अपने परिवार के नाम करें.

मीन

आपके लिए सनडे का दिन सामान्य रहेगा. घर पर कोई मेहमान आ सकता है. बाहर जाने का प्रोग्राम अचानक बनेगा और अच्छा समय बीतेगा.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story