जल महल, जयपुर

जलमहल की पाल पर शाम को जबरदस्त रौनक रहती है, पानी के बीच बना खूबसूरत यह महल देसी-विदेशी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

Apr 18, 2023

फतहसागर, उदयपुर

उदयपुर झीलों की नगरी कहलाता है. 1678 ई. में बनी इस झील के बीच में टापू है जिस पर नेहरू उधान बना है. इस झील में सौर वैद्यशाला भी है.

नक्की झील, माउंट आबू

राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में नक्की झील का निर्माण ज्वालामुखी उद्भेदन से हुआ है. इसके बीच में एक कपल रॉक भी है.

पुष्कर झील

अजमेर से 12 KM की दूरी पर पुष्कर झील का निर्माण भगवान ब्रह्मा ने करवाया. यह एक प्राकृतिक झील है, जिसके किनारे आपको अध्यात्म का अहसास होगा.

गड़ीसर झील, जैसलमैर

गड़ीसर झील जैसलमैर शहर के बाहरी इलाके में एक रेगिस्तान के बीच में स्थित एक मानव निर्मित झील है

आनासागर झील

अजमेर शहर के मध्य में स्थित इस झील के किनारे आपको सुकून का अहसास होगा. इसका निर्माण 1137 ई. में पृथ्वीराज चौहान के दादा आनाजी ने करवाया था.

पिछोला झील

14 वीं सदी में इस मीठे पानी की झील का निर्माण राणा लाखा के समय एक पिच्छू नामक बनजारे ने ने करवाया. इसके टापूओं पर 'जगमन्दिर व 'जगनिवास बना है.

सांभर झील

यह भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है, यहां कई लोग अपनी प्री-वेडिंग शूट भी करवाने पहुंचते हैं.

कोलायत झील

राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित इस मीठे पानी की झील के पास कपिल मुनि का आश्रम है. पास ही एक शिवालय है जहां 12 शिवलिंग हैं.

VIEW ALL

Read Next Story