क्यों बड़े उम्र के मर्द लड़कियों को आतें है पसंद

जानें 7 बड़ी वजहें

Anish Shekhar
Aug 26, 2023

उम्रदराज

उम्रदराज पुरुष सफल होते हैं ऐसे में लड़की को फाइनेंशियल स्ट्रगल नहीं देखना पड़ता है. पति का करियर सेट है.

मैच्योरिटी

उम्रदराज लोग इमोशनली काफी मैच्योर होते हैं. किसी हमउम्र शख्स या फिर उम्र में छोटे शख्स से शादी करने से ये कहीं अच्छा विकल्प है.

स्टेबिलिटी

उम्रदराज शख्स इमोशनली और प्रोफेशनली दोनों ही तरीके से ज्यादा स्टेबल होते हैं. जबकि युवा हर रोज एक नया एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं.

जिम्मेदार

करियर सेट होने की वजह से ऐसे लोग अपनी पारीवारिक जिम्मेदारियों को भी सही तरीके से निभा पाते हैं. उन पर जॉब चले जाने या फिर खुद को साबित करने का प्रेशर नहीं होता है.

सेक्स को लेकर भी अनुभवी

अनुभवी होने के नाते आपके पार्टनर को सेक्स लाइफ में आने वाली परेशानियों का पूरा ज्ञान होता है. जिससे कई बातों का घर बैठे समाधान पाया जा सकता है.

बदलाव बहुत जरूरी नहीं

उम्रदराज पार्टनर्स आपको अपने अनुसार ढालने में कम भरोसा करते हैं. ऐसे में आपके पास ऐसी जिन्दगी जीने का मौका होता है जिसे आप अपने तरीके से जी सकती हैं.

आपके लिए वक्त ही वक्त

वक्त की समस्या कई बार तलाक का कारण बन जाती है. उम्रदराज होने के नाते आपके पति के पास वक्त की वो तंगी नहीं होगी जो किसी हमउम्र को होती.ऐसे में आप एक खुशहाल जीवन जी सकती हैं.

सिर्फ लड़कियां ही नहीं

लड़के भी बड़ी उम्र की महिलाओं की ओर आकर्षित होते हैं.

भारत में

आमतौर पर बड़े उम्र के शख्स से ही लड़कियों की शादी होती हैं.

हालांकि अब बदल रही है धारणाएं

लड़के भी कर रहे बड़े उम्र की लड़की से शादी

VIEW ALL

Read Next Story