एक पान का पत्ता दूर कर सरता है आपके वैवाहिक जीवन की सारी समस्याएं

Zee Rajasthan Web Team
Aug 26, 2023

शादीशुदा पुरुषों को रोजाना क्यों खाना चाहिए 1 पान का पत्ता

आयुर्वेद, चरक संहिता, सुश्रुत संहिता आदि में पान के पत्ते को काफी स्वास्थ्यवर्धक बताया गया है

राजा-महाराजा हर रात खाना खाने के बाद पान चबाना पसंद करते थे

पान का पत्ता सेक्शुअल हेल्थ के लिए लौंग, सौंफ या इलायची से ज्यादा कारगर उपाय साबित होता है

लेकिन इसके इलावा पान के पत्ते (Paan Ka Patta) के और भी बहुत फायदे होते हैं

कब्ज से राहत दिलाता है पान

आयुर्वेद में कब्ज के इलाज के लिए पान को काफी असरदार बताया गया है

कटने, खुजली व जलन से राहत

पान के पत्ते का पेस्ट बनाएं और प्रभावित जगह पर लगाएं. यह त्वचा के अंदर जाकर दर्द व जलन से राहत दिलाता है

संक्रमण या सेप्टिक से राहत

पान के पत्ते में एंटी-सेप्टिक व एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन व सेप्टिक होने से राहत देते हैं

जोड़ों के दर्द

पान के पत्ते का उपयोग जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए भी किया जाता है

मुंह की दुर्गंध के लिए पान

इसमें काफी मात्रा में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो मुंह की दुर्गंध का कारण बनने वाले बैक्टीरिया का खात्मा कर देते हैं

VIEW ALL

Read Next Story