इस फल को खाने के बाद इमली भी लगने लगती है जलेबी जैसी मीठी

Shiv Govind Mishra
Aug 26, 2023

इमली

कभी आपने सोचा है कि इमली से खट्टा भी कुछ हो सकता है.

शहद

लेकिन हम आज आपको जिस फल के बारे में बता रहे हैं, उसे खाने के बाद आपको इमली भी शहद जैसी मीठी लगने लगेगी.

मीठा

दरअसल, इसका स्वाद ही कुछ ऐसा है. यह खट्टे स्वाद को बदलकर मीठा बना देता है.

विश्वास

शायद इस बात को सुनकर आप विश्वास न करें, मगर सच यही है.

सपोटेसी

जादुई फल सपोटेसी फैमिली से आता है और यह रेड बेरी प्रजाति का है.

लाल फल

लाल रंग के इस फल का आकार छोटा होता है, लेकिन इसका स्वाद लोगों को हैरान कर देता है.

खास प्रोटीन

जादुई फल में मिराकुलिन नाम का एक खास प्रोटीन मौजूद होता है, जो इसके खट्टे स्वाद को बदलकर मीठा कर देता है.

टेस्ट बड्स

यह प्रोटीन हमारी टेस्ट बड्स को बदल देता है. इस फल के स्वाद का प्रभाव तब तक रहता है, जब तक कि लार के निरंतर प्रवाह से यह धीरे-धीरे धुल न जाए.

मिराकुलिन

बता दें कि इस फल में मौजूद मिराकुलिन का इस्तेमाल करके इसकी प्रोटीन टैबलेट्स भी बनाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story