अक्षय तृतीया के दिन इन 10 में से कोई एक चीज़ लाएं घर, सालभर मिलेगी लक्ष्मी कृपा

Pragati Awasthi
May 08, 2024

10 मई 2024 अक्षय तृतीया

10 मई 2024 अक्षय तृतीया के दिन की खरीददारी को बहुत शुभ माना जाता है.

अबूझ मुहूर्त

इस दिन को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है और इस दिन की खरीददारी से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

मिट्टी का घड़ा

इस दिन अगर मिट्टी का घड़ा खरीदा जाएं तो कभी पैसों की कमी नहीं रहती है.

पीतल या तांबे का बर्तन

पीतल या तांबे का बर्तन या फिर मां लक्ष्मी की मूर्ति इस दिन खरीदने से हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है.

कौड़ी

इस दिन कौड़ी खरीद कर उसे मां लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए. ये मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है

कैसे करे कौड़ी अर्पित

लाल कपड़े में 11 कौड़ी रखकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें, अगले दिन इस पोटली को अलमारी में रखें.

पारद शिवलिंग

पारद शिवलिंग को अक्षय तृतीया के दिन घर लाना बहुत शुभ माना जाता है, ये शिवलिंग भगवान शिव को भी अति प्रिय है.

पीली सरसों

पीली सरसों इस दिन खरीदें और मां लक्ष्मी को अर्पित करें. ताकि घर में खुशहाली बनी रहे.

जौ

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और श्री विष्णु के चरणों में जौ अर्पित करने से मनोकामना पूरी होती है.

दक्षिणावर्ती शंख

अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख को घर लाएं और उसकी पूजा कर उसे स्थापित करें.

श्रीयंत्र

अक्षय तृतीया के दिन श्रीयंत्र खरीदें और घर में स्थापित करें और हर शुक्रवार मां लक्ष्मी की पूजा करें.

धनिया

अक्षय तृतीया के दिन धनिया खरीदकर घर लाएं और उसे मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें, अगले दिन घर के आंगन में बो दें.

सोना

सामर्थ्य के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीददारी की जा सकती है, ऐसा करने पर कुबेर प्रसन्न होते हैं.

चांदी

इस दिन चांदी की खरीददारी भी की जा सकती है जो बहुत ही शुभ और सुख समृद्धि बढ़ाने वाली होती है.

VIEW ALL

Read Next Story