अमेज़न जंगल दुनिया का 9वां देश होता...

यह जंगल 2.1 मिलियन वर्गमील में फैला हुआ है. दक्षिणी अमेरिका से ब्राजील तक फैले इस जंगल के बारे में कहा जाता है कि अगर ये कोई देश होता, तो दुनिया का 9वां सबसे बड़ा देश होता.

Anuj Kumar
Jun 22, 2023

9 देशों से होकर गुज़रता

अमेज़न के जंगल 9 देशों से होकर गुज़रते हैं. इन जंगलों का करीब 60 फ़ीसदी ब्राज़ील, 13 फ़ीसदी पेरू, 10 फ़ीसदी कोलंबिया और बाकी का हिस्सा रीनाम और फ्रेंच गुयान से होकर गुज़रता है.

मौत का डरावना मंजर.

अमेजन जंगल में खोए इंसान का जिंदा लौट जाना किसी चमत्कार से कम नहीं होता. क्योंकि जंगल के अंदर इंसान को पग-पग पर मौत का डरावना मंजर नजर आता है़.

रास्ता भटके तो गई जिंदगी.

अमेजन रेन फॉरेस्ट दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन है जिसमें आजतक हजारों लोग रास्ता भटकने की वजह से जिंदगी खो चुके हैं.

अनोखे जीव जंतु वाला जंगल

यहां इतने हज़ार तरह के कीड़े और जंतु मिलते हैं कि उनमें से कुछ ही फ़ीसदी के बारे में अबतक वैज्ञानिकों को पता चला है.

अमेज़न जंगल का रहस्य

पृथ्वी पर जितने जीव हैं, उसके एक तिहाई को एक साथ आप अमेज़न के जंगलों में ही देख सकते हैं. यहां 390 अरब पेड़ हैं, जिसमें 16 हज़ार से ज़्यादा उनकी प्रजातियां हैं.

अमेजन जंगल की खोज.

पृथ्वी के अस्तित्व में आने के अरबों खरबों वर्ष बाद लोग अमेजन के जंगल को खोज पाए थे.

धरती का फेफड़ा.

खौफनाक अमेजन जंगल को धरती का फेफड़ा भी कहा जाता है. सबसे अधिक ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाला स्थान है.

ऑक्सीजन का स्रोत.

दुनिया में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन का स्रोत अमेजन का जंगल है. बताया जाता है कि पृथ्वी पर जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन का 20% ऑक्सीजन की आपूर्ति अमेजन जंगल करता है.

अमेज़न जंगल पर्यटन स्थल

अमेजन जंगलों में रहने वाले जीव जंतुओं का अपना एक साम्राज्य है. अमेज़न जंगल पर्यटन का भी एक महत्वपूर्ण स्रोत है जहां लोग वन्य जीवों, प्राकृतिक सौंदर्य, और अनुभवों का आनंद लेते हैं.

अमेजन के बिच्छू.

अमेजन जंगल के बिच्छू बेहद खतरनाक होते हैं. इनके काटे जाने के बाद पल भर में इंसान की मृत्यु हो सकती है.

ख़तरनाक चींटिया.

यहां की बुलेट चींटिया भी काफ़ी ख़तरनाक होती हैं. इन चिटियों के डंक को ज़हर की तरह खतरनाक माना जाता है. इनके काटने पर गोली लगने जितना दर्द होता है.

एनाकोंडा की बसेरा

विश्व का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा रहता है. इस स्थान पर पग-पग पर मौत का डरावना मंजर नजर आता है़.

अमेजन रेनफॉरेस्ट में बसे आदिवासी.

पश्चिमी ब्राजील के अमेजन रेनफॉरेस्ट में बसे आदिवासियों के इस कबीले में कुल 5,500 लोग रहते हैं. अमेज़न की ये जनजाति इंसान देखते ही मार देती है.

अमेजन का जंगल इनकी पहचान.

इन कबीलों की सिर्फ एक ही पहचान है और वह है अमेजन का जंगल.

आदिवासी कबीले की अलग दुनिया

अमेजन के जंगलों में रहने वाले कभी नहीं जानते कि सड़कें क्या होती हैं, इंटरनेट क्या होता है, बिजली,मकान क्या होता है.

खौफनाक आदिवासी कबीले

विश्व के सबसे खौफनाक रहस्यमई अमेजन के जंगलों में रहने वाले आदिवासी कबीले है. यह कबीले बाहरी दुनिया से बिल्कुल अनजान और बेखबर है.

VIEW ALL

Read Next Story