सलूंबर से भाजपा ​विधायक अमृतलाल मीणा का निधन

सलूंबर (उदयपुर) से भाजपा ​विधायक अमृतलाल मीणा का देर रात उदयपुर में निधन हो गया.

Harshul Mehra
Aug 08, 2024

एमबी हॉस्पिटल

मीणा को तबीयत बिगड़ने पर एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

बीजेपी नेता पहुंचे अस्पताल

मीणा के निधन की सूचना मिलते ही उदयपुर और सलूंबर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे.

हार्ट अटैक

मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी.

महर्षि दयानन्‍द सरस्‍वती विश्‍वविद्धालय, अजमेर

अमृतलाल मीणा की शिक्षा की बात करें तो मास्टर्स डिग्री (एम.ए.-समाज शास्‍त्र), महर्षि दयानन्‍द सरस्‍वती विश्‍वविद्धालय, अजमेर से ली.

पत्नी का नाम शान्‍ता देवी

अमृतलाल मीणा की पत्नी का नाम शान्‍ता देवी है. उनका विवाह 27-5-1979 में हुआ था. उनके दो लड़के और 1 लड़की है.

तीसरी बार बने थे विधायक

अमृतलाल मीणा तीसरी बार विधायक बने थे. वह किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे

अमृतलाल मीणा के बारे में

बीजेपी के कई अहम पदों पर अमृतलाल मीणा रहे. 2013-18 सदस्य, चौदहवीं राजस्थान विधानसभा, 2018-23 सदस्य, पंद्रहवीं राजस्थान विधानसभा.

अनुसूचित जन जाति कल्याण समिति, राजस्थान

इसके अलावा अमृतलाल मीणा 02/04/2014 से 08/12/2014 विशेषाधिकार समिति, राजस्थान विधान सभा के सदस्य रहे. साथ ही वह 08/12/2014 से 12/12/2018 अनुसूचित जन जाति कल्याण समिति, राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष रहे.

2010 में विपक्ष के नेता

वह साल 2000 से निरन्‍तर महामंत्री, आदिवासी समाज संगठन, सराड़ा, उदयपुर रहे. 2003 से प्रदेश प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी रहे. 2010 विपक्ष के नेता, पंचायत समिति चुने गए.

जिला परिषद उदयपुर

2004 से सदस्य, पंचायत समिति, सराड़ा रहे. 2007-10 सदस्य, जिला परिषद, उदयपुर रहे.

VIEW ALL

Read Next Story