बासी नहीं मानी जाती ये चीजें, पूजा में दोबारा कर सकते हैं यूज

Sandhya Yadav
Sep 27, 2024

साफ-सफाई का भी खास ध्यान

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. इसके साथ ही साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा जाता है.

अलग-अलग चीजें

पूजा के समय भक्त अलग-अलग चीजें अपने आराध्य को समर्पित करते हैं.

दोबारा प्रयोग

वहीं, कुछ चीजें दोबारा प्रयोग नहीं की जाती हैं क्योंकि वह बासी मानी जाती हैं.

बासी नहीं मानी जाती

दूसरी तरफ कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें आप पूजा में फिर से यूज कर सकते हैं क्योंकि ये बासी नहीं मानी जाती हैं.

गंगाजल

स्कंद पुराण के अनुसार, गंगाजल सालों पुराना होने के बावजूद पवित्र रहता है और यह कभी बासी नहीं माना जाता है.

तुलसी पत्ते

कई बार कुछ दिन ऐसे आते हैं, जब तुलसी पत्ते नहीं तोड़े जाते. ऐसे में लोग उन्हें पहले तोड़कर रख लेते हैं. इसी कड़ी में तुलसी पत्ते कभी बासी नहीं माने जाते हैं.

बेलपत्र

महादेव का प्रिय पत्ता बेलपत्र कभी बासी नहीं माना जाता है. एक बार चढ़ाने के बाद दोबारा धुलकर प्रयोग किया जा सकता है.

कमल का फूल

कमल का फूल भी बासी चीजों की श्रेणी में नहीं आता है. इसे लगभग 5 बार धुलकर पूजा में इस्तेमाल किया जा सकता है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story