उदयपुर से महज कुछ दूरी पर हैं ये खूबसूरत झरने, जाकर मिलेगी मन को शांति

Aman Singh
Sep 27, 2024

उदयपुर

उदयपुर बेहद ही खुबसूरत शहर है. यहां कई फेमस टूरिस्ट प्लेसेस हैं. जहां पर्यटकों को अपने तरफ आकर्षित करते हैं.

कमलेश्वर महादेव झरना

कमलेश्वर महादेव झरना ऊंची पहाड़ियों के बीच बसा बेहद खूबसूरत झरना है. ये उदयपुर से करीब 32 किमी दूरी पर स्थित है.

थूर की पाल वॉटरफॉल

थूर की पाल वॉटरफॉल काफी खूबसूरत है. उदयपुर से थूर की पाल वॉटरफॉल की दूरी लगभग 15 किमी है.

टीडी बांध वॉटरफॉल

टिडी बांध वॉटरफॉल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. उदयपुर से इसकी दूरी करीब 35 किमी है.

झामेश्वर जी झरना

झामेश्वरजी झरना उदयपुर से 25 किमी की दूरी पर स्थित है. झामेश्वरजी वॉटरफॉल भी काफी सुंदर है. इसकी सुंदरता पर्यटकों को अपने तरफ आकर्षित करती है.

नंदेश्वरजी वॉटरफॉल

यह वॉटरफॉल चट्टानों के बीच बसा खूबसूरत झरना है, जो उदयपुर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा है.

उबेश्वर महादेव झरना

उबेश्वर महादेव झरना जाकर आपको सुकून-यहां शांति महसूस होगी. उदयपुर शहर से इसकी दूरी मात्र 21 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story