बटुए या पर्स में धन प्रवाह बना रहें इसके लिए ये जरूरी है पॉजिटिव एनर्जी हमेशा बनी रहे.
Pragati Awasthi
Sep 08, 2023
एक गलती पड़ सकती है भारी
अगर ऐसा नहीं होता है तो तो वित्तीय ऊर्जा का प्रवाह आपकी तरफ ना हो कर किसी दूसरी दिशा में होने लगता है.
आप पॉजिटिव एनर्जी खुद क्रिएट करते हैं
आप क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं और क्या प्रयोग करते हैं ये सब आपके चारों तरफ एक ऊर्जा का निर्माण करता है जो सकारात्मक या नकारात्मक हो सकती है.
मां लक्ष्मी होती है आकर्षित
मां लक्ष्मी नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहती हैं और सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा की तरफ की आकर्षित होती हैं.
कचरा निकाल फेंके
ऐसे में ये जरूरी है कि आप इस पॉजिटिव एनर्जी को बना कर रखें. इसके लिए अपने पर्स या बटुए को हमेशा साफ रखें.
पुरानी चीजों को कहें अलविदा
पर्स या बटुए में रखी बेकार की रसीदें, पुराने हो चुके बैंक के कार्ड और पुराने सडे गले नोट तुरंत हटा दें.
अतीत को छोड़े आगे बढ़ें
अगर आपके पर्स या बटुए में पुराने कूपन या टिकट तक रखें हैं तो ये आपके अतीत को ना छोड़ने का प्रतीक हैं ऐसे में आगे बढ़ने के रास्ते बंद हो जाएंगे.
कभी खाली ना हो पर्स
कभी भी अपने बटुए को खाली ना रखें. बल्कि धन प्रवाह को बनाए रखने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ बटुए में रहने दें ताकि पॉजिटिविटी बनी रहें.
सिर्फ जरूरी सामान रखें
कभी भी पर्स में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड को ना रखें. ये वित्तीय अस्थिरता और फिजूलखर्च को दर्शाता है. सिर्फ उन्ही क्रेडिट कार्ड को रखें जो आप रोजमर्रा के काम में प्रयोग करते हों.
पुरानी यादों को भुला दें
ऐसी कोई भी तस्वीर बटुए या पर्स में ना रखें जो आपकी पुरानी बुरी यादों से जुड़ी हो या फिर नेगेटिव हो, ये भी धन की आवक को रोक सकती है.
एक बार आजमाकर देखें ये ट्रिक
कभी कभी अपने बटुए को हाथ में लेकर मन में उसके भरे होने का भाव रखें. ये आपकी पॉजिटिव सोच को बढ़ाएगा . ऐसा सोचने भर से ही आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
ये करना ना भूलें
समय समय पर अपने बटुए की सफाई करना ना भूलें. ये आपके लिए वित्तीय मार्ग को खोलकर रखेगा