3 ग्रह साथ मिलकर लिख चुके हैं, 3 राशियों का भाग्य धनवर्षा को रहे तैयार

Pragati Awasthi
Jun 14, 2024

मिथुन राशि में 3 ग्रह

वैदिक ज्योतिष के अनुसार 14 जून से लेकर 29 जून तक मिथुन राशि में बुध रहेंगे.

15 जून से गुड न्यूज

15 जून मिथुन राशि में सूर्य भी आ रहे हैं, ऐसे में बुधादित्य योग बन जाएगा.

तीन राशियों की लॉटरी

शुक्र, बुध और सूर्य के एक ही राशि में आने से कई राशियों की कि्स्मत पलटने वाली है.

मेष

उच्च शिक्षा का सपना पूरा हो सकता है, यात्रा भी करेंगे.

परफेक्ट टाइम

नया काम शुरु करना चाहते हैं तो ये समय सही है.

प्रमोशन

नौकरीपेशा है तो ये समय प्रमोशन का होगा.

मिथुन

कार्यक्षेत्र में आपके काम और कौशल की तारीफ होगी.

बॉस के लाडले बनेंगे

उच्च अधिकारी आपको सहयोग करेगें और आपके लक्ष्य तक आप पहुंच जाएंगे.

मिलेगा पैसा

वैवाहिक सुख मिलेगा और आर्थिक उन्नति होगी.

सिंह

करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेगें और भविष्य सुखद होगा.

परेशानी छूमंतर

लंबे वक्त से चली आ रही परेशानी अब समाप्त हो जाएगी.

तारीफ होगी

हर कोई आपकी तारीफ करेगा और लव लाइफ भी अच्छी रहेगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story