तुला

साल का पहला चंद्रग्रहण आपके लिए शुभ नहीं हैं.चंद्र ग्रहण से आर्थिक परेशानी आ सकती है.बनते काम बिगड़ सकते हैं. बेकार के खर्च को रोके.वरना बड़ी परेशानी हो सकती है. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

Pragati Awasthi
Apr 23, 2023

कर्क

चंद्रग्रहण खुशियां छीन सकता है.परिवार में लड़ाई झगड़ा हो सकता है.विवादों से दूर रहें और बोली मधुर रखें. बनते काम बिगड़ सकते हैं.किसी भी तरह का लेन देन ना करें.सेहत का ध्यान रखें.

वृषभ

चंद्रग्रहण वैवाहिक जीवन में परेशानी लाएगा.पति पत्नी के बीच खटास आ सकती है.बातचीत से मामले को सुलझा लें. कार्यस्थल पर थोड़ा संभल जाएं.कोई आपका फायदा उठा सकता है.

मेष

चंद्रग्रहण आपके लिए हानिकारक है.मानसिक और शारीरिक परेशानी सामने आएगी.काम अटक सकते हैं.ज्यादा मेहनत करनी होगी.कुछ समय तक निवेश ना करें.निवेश करने से धनहानि होगी.

प्रभावित राशियां

सूर्य ग्रहण की तरह ही, चंद्र ग्रहण भी सभी 12 राशियों पर असर दिखाएंगा, लेकिन 4 राशियों पर उसका असर शुभ नहीं रहेगा.

चंद्रग्रहण 2023

Astrology वैदिक गणित के अनुसार 5 मई 2023 को रात 08:45 मिनट पर चंद्रग्रहण शुरू होगा और रात करीब एक बजे समाप्त होगा.

साल का पहला चंद्र ग्रहण

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण लगने से करीब 9 घंटे पहले से सूतक की शुरूआत मानी जाती है, लेकिन इस साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. ऐसे में सूतक काल भी मान्य नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story