भंडारे में खाने से लगता है दोष

भंडारे में धन देने और सेवा देने के बाद, अगर आप भंडारे का खाना खाते हैं तो कोई दोष नहीं लगता है.

Pragati Awasthi
Apr 26, 2023

भंडारे में करें सेवा

भंडारे में जितना संभव हो सके आप दान करें. धन नहीं तो सेवा करके भी आप इस भंडारे का पुण्य पा सकते हैं.

ये लोग ना खाएं भंडारे का खाना

अगर कोई सक्षम इंसान ये खाना खाता है तो ये बिल्कुल किसी जरूरतमंद के हक को मारने जैसा होगा. जो दो पूरी या सब्जी आप खा रहें होंगे. वो किसी भूखे का खाना हो सकता है.

भंडारे का स्वादिष्ट भोजन

भंडारे में बना खाना कितना भी स्वादिष्ट क्यों ना लगे. लेकिन कभी भी इस खाने को सक्षम इंसान को नहीं खाना चाहिए.

भंडारे में खाना ना खाएं

भंडारा दरअसल दान करने जैसा है. जिसका फायदा भी जरूरतमंद को मिलना चाहिए. जो निर्धन है और खुद के लिए खाने का इंतजाम नहीं कर सकते हैं भंडारा उनके लिये होता है.

VIEW ALL

Read Next Story