शनिदेव की कृपा पाने के 10 बेहद सरल ज्योतिष उपाय

Zee Rajasthan Web Team
Aug 06, 2024

Shani

वैदिक ज्योतिष में शनिदेव को न्यायप्रिय और अनुशासित ग्रह माना गया है. कर्मफल दाता शनिदेव इन 15 आदतों का पालन करने वालों को परेशान नहीं करते हैं.

Cleanliness

जो लोग साफ सफाई का ध्यान रखते हैं, खासतौर पर जो समय समय पर अपने नाखून काटते हैं, उन्हे शनि की दशा में नुकसान नहीं होता है.

Donation

जो लोग गरीबों पर दया करते हैं और समय समय पर दान करते हैं, खासतौर पर सफाई का काम करे वालों की आर्थिक मदद करना या फिर काली चीजों का दान करने वालों पर शनिदेव मेहरबान रहते हैं.

Service

जो लोग पशु पक्षियों का दाना और भोजन देते हैं. खासतौर पर काले कुत्ते को खाना खिलाते हैं और मछलियों को खाना खिलाते हैं. उसके सभी कष्ट शनिदेव दूर करते हैं.

Help The Blind

जो लोग देख नहीं सकते हैं, उनकी मदद करने पर शनिदेव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं और हमेशा ऐसे लोगों को सफलता दिलाते हैं.

Respect

जो लोग बुजुर्गों का आदर करते हैं और स्त्री का सम्मान करते हैं, उन्हे कभी भी शनिदेव के कोप का भाजन नहीं करना पड़ता है.

Devotees

जो लोग भोलेनाथ के भक्त हैं, उन पर भी शनिदेव की कृपा हमेशा ही बनी रहती है. शिवलिंग पर रोजना जल चढ़ाने से भी आप शनिकृपा पा सकते हैं. साथ ही जो बजरंगबली के भक्त है, उन्हे भी शनिदेव कभी परेशान नहीं करते हैं.

Shradh

अपने पितरों का श्राद्ध करने वाले जातकों के सारे कष्ट शनिदेव दूर करते हैं, और पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है.

Honesty

जो लोग नौतिकता को निभाते हैं, ईमानदारी से काम करते हैं, ऐसे लोगों पर शनिकृपा बनी रहती है.

Alcohol And Vegetarianism

मांस मदिरा से दूर रख कर आप शनिदेव के पास आ सकते हैं., ये दोनों की चीजे शनिदेव को बिल्कुल पसंद नहीं है.

7 Mukhi Rudraksha

भाग्य को देने वाला 7मुंह वाला रुद्राक्ष शनिदेव की कृपा दिलाने में कारगर है. (डिस्क्लमेर- ये लेख सामान्य जानकारी है,जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story