मेष

बहुत आशावादी ये लोग, मेहनती भी होते और भाग्य का साथ भी पाते हैं. लेकिन इनका गुस्सैल रवैय्या इन्हे पीछे की तरफ धकेल सकता है.

वृषभ

बेहद वफादार इस राशि के लोग, प्यार के लिये सब न्योछावर कर सकते हैं. लेकिन इनके लिए MeTime बहुत जरूरी है, जो कभी कभी पार्टनर को बुरा लग सकता है.

मिथुन

हर कोई इनसे प्यार करता है और लोग इनसे जलते भी उतना ही है, वजह है ये बहुत ज्यादा सामाजिक होते हैं. इसलिए अनजाने में ही दुश्मन भी बना लेते हैं.

कर्क

स्वभाव से बहुत केयरिंग इस राशि के लोगों की हर कोई तारीफ करता है. लेकिन कभी कभी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं करने के चलते पछताते भी हैं.

सिंह

दयालु और उदार इस राशि के लोग मुसीबत में साथ देने वालों में से हैं. लेकिन जल्दबाजी या गुस्से में लिए गये इनके निर्णय हमेशा ही गलत होते हैं.

कन्या

बहुत मेहनती और खुद ही आलोचना करने वाले इस राशि के लोग पूर्णतावादी है. लेकिन खुद के अंदर ही असुरक्षा की भावना को पाले रखते हैं.

तुला

बैलेंस रहना और सत्य के साथ खड़े होना, इन राशियों का स्वभाव है. इसलिए अगर कोई राय मांगता है तो ये सच बोल कर उसे बुरा भी फील करा सकते हैं.

वृश्चिक

बहुत भावुक इस राशि के लोग दूसरों को आकर्षित करते हैं लेकिन इनका जरूरत से ज्यादा इमोशनल होगा, आगे भविष्य में नुकसान देता है.

धनु

जिंदगी को लेकर प्रैक्टिकल अप्रोज रखने वाले धनु राशि के लोग अपने दुख को सबसे बड़ा मानते हैं, रिश्तों को संभाल पाने में भी ये लोग असहज होते हैं.

मकर

एक सच्चा दोस्त जो पॉवरफुल भी हो ऐसे व्यक्तिव के स्वामी मकर राशि के लोग मेहनत के बल पर दूसरों के कहीं आगे जा सकते हैं. हालांकि इनका स्वभाव अंतर्मुखी होने के चलते लोगों को ये कम पसंद आते हैं.

कुंभ

क्रिएटिव और पॉजिटिव एनर्जी से भरे कुंभ राशि के लोग धीरे धीरे कदम बढ़ाने में यकीन रखते हैं. भविष्य की प्लानिंग भी ये छोटी छोटी सेविंग से करते हैं. लेकिन जिद्द पर आ जाए तो खुद का नुकसान भी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story