शनि और बुध मिलकर लिख चुके भाग्य, 3 राशियों की प्रोफेशनल लाइफ में उजाला

Pragati Awasthi
Jul 08, 2024

वक्री शनि को मिला बुध का साथ

वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि और बुध मित्र ग्रह हैं और जब साथ होते हैं, तो शुभता ही देते हैं.

3 लकी राशियां

फिलहाल ये शुभता शनि और बुध के साथ आने से तीन राशियों को मिल रही हैं.

मकर

बुध आपके 7वें भाव में और शनि आपके धन भाव में वक्री हैं. जो अचानक धन देकर जाएंगे.

बोली से मोह लेंगे

बुध आपकी बोली में मिठास देगा और आप सबको प्रभावित कर सकेंगे, शनि आपको धनलाभ देंगे.

हैप्पी डेज़

जॉब करते हैं तो आपको प्रमोशन मिलेगा और वैवाहिक सुख भी भोग पायेंगे.

वृष

बुध आपके तीसरे और शनि आपके कर्म भाव में वक्री हो गये हैं, जो आपको साहसी बना रहे हैं.

सफलता मिलेगी

करियर और बिजनेस दोनों लिहाज से ये समय उत्तम रहेगा और सफलता मिलेगी.

बढ़ेगा बिजनेस

बिजनेस में उड़ान भरने का समय आ चुका है, अब आराम का समय है.

मिथुन

बुध आपके 12वें भाव में और शनि 9वें भाव में वक्री हो चुके हैं. आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में प्रमोशन दिलाएंगे.

भाग्य हर कदम साथ

भाग्य आपका साथ देगा और आप देश विदेश की यात्रा कर पाएंगे.

ट्रांसफर होगा लेकिन अच्छा होगा

नौकरी में बदलाव संभव है जो आपको परेशान करेगा लेकिन कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story