मीन

मानसिक रूप से तनाव आपको रहेगा, जिसकी वजह कुछ भी हो सकती है.

दरार

वैवाहिक सुख में कमी और तनाव रिश्तों को तोड़ तक सकता है.

समझदारी

रिश्ते को संभालने के लिए समझदारी दिखाने की जरूरत है. प्यार से बात बना सकते हैं

रुपए पैसों की किल्लत

धन की कमी तनाव और बड़ा सकती है, इसलिए फिजूल खर्च ना करें और धैर्य बनाये रखें.

तुला

ये समय आपको स्वभाव से चिड़चिड़ा बना सकता है.

टेंशन

संभवता आपको मानसिक शांति के तलाश रहेगी.

बचाव

अपने आचरण और स्वभाव दोनों पर ध्यान दें.शनिदेव जब परीक्षा लेते हैं तो ये दोनों चीजें मदद करती हैं.

वृश्चिक

करियर के लिए ये समय कठिन होगा. जो चाहते है हासिल नहीं होने से मन उदास हो सकता है.

मन उदास

आर्थिक समस्या के चलते मनचाहा काम शुरू नहीं कर पाएगे.

सोच से ज्यादा नुकसान

बिजनेस में भारी नुकसान की आशंका है. कोई भी निवेश बिना सोचे विचारे ना करें, वरना परेशानी बढ़ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story