लव मैरिज

अगर किसी महिला के होंठ, स्तन या कान पर तिल है तो वो लकी है. इन लोगों की लव मैरिज होती है और ये अच्छी साथी और अच्छा जीवन जीती हैं.

Pragati Awasthi
Sep 16, 2023

माथे पर तिल

ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं. गंभीरता इनका स्वभाव है. माथे के दाहिनी तरह ति समृद्धि दिलाता है.

कई तिल

एक दूसरे के पास तिल होना यानि की शरीर में कहीं एक साथ दो तिल होना अशुभ है. ये विषम हालात, कटु वचन का स्वामी बना देता है. ऐसे लोग दो विवाह भी करते हैं.

हाथ पर तिल

दाहिने हाथ पर तिल शुभ है. ये बुद्धिमानी को दर्शाता है. बाएं हाथ पर तिल औसत जीवन दर्शाता है. ऐसी महिलाएं उच्च पद हासिल करती हैं और तर्कक होती हैं.

गाल पर तिल

ऐसे तिल वाली महिला लकी होती है, लेकिन अकेले रहना पसंद करती है. ये लोग क्रिएटिव और बड़ी बड़ी ख्वाहिशें रखने वाले और अंहकारी होते हैं.

बाएं काल पर तिल आपको चिड़ चिड़ा दर्शाता है. जबकि दाए गाल पर तिल आपकी तार्किता को दिखाता है.

अशुभ तिल

पलकों के अंदर तिल होना अशुभ है लेकिन भौहों के पास तिल है तो ये भाग्यशाली तिल है.

लकी तिल

दाहिने पैर या शरीर के पीछे या आंखों के पीछे का तिल भाग्य लाता है

(डिस्क्लेमर - ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story