वक्री शनि 4 राशियों को देंगे भाग्य का साथ, लगेगी डबल लॉटरी

Pragati Awasthi
Jun 26, 2024

वक्री शनि देंगे फायदा

वैदिक ज्योतिष के न्यायप्रिय ग्रह शनि 3 दिन बाद यानि कि 29 जून 2024 को उल्टी चाल चलने वाले हैं, वक्री होकर शनिदेव 4 राशियों को लाभ देंगे.

शनि हो सकते हैं नाराज

इस समय अगर नौतिकता की राह पर चला जाए, तो शनि के दुष्प्रभाव कम हो सकते हैं.

मेष

आपके 11वें भाव में शनि वक्री होने वाले हैं. जिससे करियर और नौकरी दोनों में तरक्की पक्की है.

मंदा बिजनेस चलेगा

आप कई तरह की परेशानी के बाद भी सफल होंगे. अगर आप बिजनेस करते हैं, तो मंदा पड़ा व्यापार चल सकता है.

खर्च संभालकर

सेहत भी अच्छी रहेगी और रिश्तों में मधुरता आएगी. लेकिन खर्च करते समय थोड़ा संभल जाएं.

वृषभ

आपके 10वें भाव में शनि वक्री होने जा रहे हैं. ये आपको जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, सफलता दिलाएंगा.

मेहनत का फल मिलेगा

हो सकता है आप काम का दबाव महसूस करें लेकिन इस समय की गयी मेहनत भविष्य में कमा कर देगी.

कर्क

शनि आपके 8वें भाव में वक्री हो रहे हैं. ऐसे में अचानक से धनलाभ होगा.

बड़ी डील हाथ लगेगी

हालांकि बिजनेस करने वालों को अपने दुश्मनों से सतर्क रहना होगा. एक अच्छी डील और आप सफल होंगे.

प्रमोशन का पूरा चांस

नौकरी करते हैं तो अचानक प्रमोशन मिलेगा.हालांकि जहां काम करते हैं. .

सावधान रहें

वहां कुछ परेशानी भी सकती है. ऐसे में सावधान रहें. बिजनेस करते हैं तो थोड़ी सी मेहनत आपको और करनी होगी

मकर

शनि आपके दूसरे भाव में वक्री हो रहे हैं. जिससे करियर के मामले में आप लकी रहेंगे.

बोली संभालकर

सिर्फ एक बात का ध्यान रखें, जो भी बोलें सोच समझकर बोलें.

बोली से कमाएंगे

आपकी वाणी ही आपको सफल या विफल कर सकती है.

सेहत और रिश्ते मधुर

सेहत भी अच्छी रहेगी और रिश्तों में मधुरता आएगी. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story