कर्मफल दाता शनि देव जल्द ही वक्री होने वाले हैं. कर्मों के अनुसार फल देने वाले शनिदेव वक्री अवस्था में शुभ परिणाम लेकर आते हैं.
Pragati Awasthi
May 16, 2023
शनि का वक्री होना
शनि का वक्री होना आमतौर पर अनुकूल नहीं माना जाता है. लेकिन जिन जातकों की कुंडली में शनि वक्री हो उन्हे इस समय का शुभ परिणाम मिलता है.
जून में शनि वक्री
शनिदेव इस बार जून में इन राशियों को बंपर फायदा देने वाले हैं. इस राशियों के सपने पूरे होने वाले हैं.
केंद्र त्रिकोण राजयोग
17 जून 2023 को रात 10: 48 पर शनि वक्री हो जाएंगे. और केंद्र त्रिकोण राजयोग बन जाएगा. ऐसे में इन तीन राशियों को फायदा होगा.
लकी राशियां
इन राशियों को ये फायदा 4 नवंबर 2023 की सुबह 8 बजकर 26 मिनट तक मिलता रहेगा ,जिसकेबाद शनि फिर से मार्गी हो जाएंगे
वृषभ
शनि का कुंभ राशि में वक्री होना शुभता लाएगा. केंद्र त्रिकोण राजयोग से जीवन में लाभ होगा और नई प्रोपर्टी की खरीद भी हो सकती है. नौकरी में प्रमोशन के चांस हैं और आय भी बढ़ सकती है.
धनु
धनु राशि वालों को अचानक धनलाभ होगा. सहकर्मियों का सहयोग भी मिलेगा. काम की तारीफ होगी. भाई बहनों के बीच प्यार बढ़ सकता है. किसी यात्रा का प्लान कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलनी निश्चित है.
मिथुन
आपके लिए शनि भाग्य का साथ लेकर आएंगे. लंबी दूरी की यात्राओं का फायदा मिलेगा. रिसर्ज करने वाले लोगों के लिए बढ़िया समय रहेगा. मनपंसद नौकरी भी आपको मिल सकती है.
मकर
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. संपत्ति संबंधी चीजें बेचने का सही समय है. परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा. लेकिन आप अपनी बोली पर हमेशा ध्यान बनाएं रखें.
सिंह
शनि का कुंभ राशि में वक्री होना आपके लिए शुभफलदायक होगा. लंबे वक्त से अटके काम पूरे होंगे. कोर्ट कचहरी से मुक्ति मिलेगी. धनलाभ के योग बनेंगे.
नौकरीपेशा का प्रमोशन होगा.
मीन
आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है. बिजनेस में उन्नति होगी. लेकिन छोटी व्यापारियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. खर्च थोड़ा बढ़ सकता है लेकिन कहीं घूमने जाने का सपना पूरा हो सकता है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)