कोटा में तैयारी कर रहे UPSC एस्पिरेंट्स के बहुत काम आएगी अवध ओझा सर की ये 10 बातें
Ansh Raj
Oct 13, 2024
अवध सर ये भी कहते हैं कि छात्र, भिखारी और सन्यासी की इज्जत नही होती. इसलिए कभी भी बेइज्जती से मत डरो.
अवधी में कहावत है कि छात्र, भिखारी और सन्यासी की इज्जत नहीं होती, इसलिए जब भी आपको बेइज्जती का सामना करना पड़े, तो घबराएं नहीं और हिम्मत न हाराएं।
जो व्यक्ति हमेशा सभी के लिए उपलब्ध रहता है और किसी को भी कभी भी मना नहीं करता, उसे अक्सर लोग हल्के में लेते हैं और उसकी इज्जत नहीं करते।
अपने सपनों को अपने तक ही रखें, जब तक कि आप यह निश्चित न कर लें कि दूसरे आपको समझेंगे और समर्थन करेंगे।
पढ़ाई का असल मकसद नौकरी पाना नहीं, बल्कि अपने दिमाग को तेज, तर्कशील और रचनात्मक बनाना है। यह आपको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता प्रदान करती है।
आप अपने मन और तन को बहुत ही अच्छे से ताकतवर बनाओ, यही आपको हर तरह के कष्ट से लड़ने में आपकी मदद करेगा
अपने मन और तन को मजबूत बनाना ही जीवन की सबसे बड़ी ताकत है। इससे आप हर मुश्किल का सामना कर सकते हैं, हर चुनौती को पार कर सकते हैं और अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
अवध सर का कहना है कि आप History, Geography को समझकर रैंक 1 के अधिकरी बन सकते हो, लेकिन अगर अपने धर्म समझ लिया, तो आप भगवान बन सकते हो.
अवध सर कहते हैं कि आप जिस चीज से जितना दूर भागोगे, वो चीज भविष्य में आपको उतना ही परेशान करेगी.