राजस्थान के वो जगह, जहां दो लड़कों की करवाई जाती है शादी

Zee Rajasthan Web Team
Oct 13, 2024

परंपरा

राजस्थान में होली के त्योहार से पहले दो लड़कों की शादी करवाकर परंपरा निभाई जाती है.

बड़ोदिया गांव

यह परंपरा राजस्थान के बड़ोदिया गांव में हर साल निभाई जाती है. इस अनोखी शादी में अधिक से अधिक लोग शामिल होते हैं.

होली से पहले

गांव के लोगों का कहना है कि होली से ठीक पहले की रात को इस परंपरा को निभाया जाता है.

लड़के दूल्हा और दुल्हन

इस परंपरा के अनुसार, दो छोटे लड़के दूल्हा और दुल्हन बनते हैं. इस शादी में गांव के सभी लोग शामिल होते हैं और मौज-मस्ती करते हैं.

खास

विवाह से पहले बेहद खास तरीके से दूल्हा और दुल्हन के लिए लड़कों को चुना जाता है.

जनेऊ

जो लड़के जनेऊ न पहनें हों सिर्फ वही दूल्हा-दुल्हन बन सकते हैं.

गेरिया

गोरिया समाज के लोग दूल्हा और दुल्हन के लिए लड़कों का चुनाव करते हैं. इस प्रक्रिया को भी गेरिया भी कहते हैं.

फेरे

दोनों लड़कों की सारे रिवाजों के साथ शादी करवाई जाती है और अग्नि के चार फेरे लगवाए जाते हैं. इसके साथ ही सात वचन भी दिलाए जाते हैं.

घुमाया

वहीं, शादी के बाद दुल्हा-दूल्हन बने लड़कों को बैलगाड़ी में बैठाकर पूरे गांव में घुमाया जाता है

रंग

फिर गांव में लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और होली खेलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story