अक्षय तृतीय पर ना करें ये गलती

22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. इस दिन मां लक्ष्मी की आराधना से सभी मनोकामना पूरी होती है और घर में सुख समृद्धि आती है. लेकिन अगर इस दिन भी घर में इन 7 चीजों में से कुछ भी रह गया है, तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. वक्त रहते इन सभी चीजों को बाहर फेंक दें.

Pragati Awasthi
Apr 18, 2023

गंदे फटे जूते

पुराने गंदे और फटे जूते दरिद्रता के कारक होते हैं. अक्षय तृतीया से पहले इनको घर से निकाल दें.

पूजाघर

अगर पूजा घर गंदा है और फटा या गंदे कपड़ा वहां लगा है, तो तुरंत उसे हटा दें, वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी.

झाड़ू

अगर आपके घर की झाड़ू टूट चुकी है तो इसे भी घर से बाहर कर दें. जो नई झाडू आप लाएं उसको छिपाकर रखें.

तुलसी

घर में रखा तुलसी का पौधा सूख जानें पर उसे भी तुरंत हटा दें. और अक्षय तृतीया से पहले नया पौधा लगाएं. मुरझाई तुलसी नकारात्मकता लाती है.

टूटे बर्तन

अगर घर में शांति चाहते हैं तो अक्षय तृतीया से पहले ही किचन के टूटे बर्तनों को निकाल दें. खासतौर पर टूटा तवा घर में ना रखें.

खंडित मूर्ति

अगर पर अगर कोई खंडित मूर्ति है तो तुरंत बाहर करें. ये घर में नकारात्मकता लाती है.

VIEW ALL

Read Next Story