राखी का पर्व इस साल दो दिन मनाया जाएगा.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 24, 2023

भाई बहनों के स्नेह का यह त्यौहार है श्रावणी उत्सव के नाम से भी जाना जाता है.

इस दिन बहन अपने भाई के साथ रिश्ते को मजबूत और मधुर बनाने के लिए कुछ उपाय भी आजमा सकती हैं.

बहनें अगर यह काम करेंगी तो उनके भाई से बधाएं दूर रहेंगी और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

हनुमान जी को भी बहन बांधे राखी

भाई को राखी बांधने के बाद ही बहनों को बजरंगबली को भी राखी बांधनी चाहिए। हनुमान जी को सभी का रक्षक माना जाता है. राखी बांधने से हनुमान जी भी प्रसन्न होते हैं और संकट में आपकी रक्षा करते हैं.

राखी बांधने से भाई के पास से बाधाएं भी दूर

हनुमान जी को राखी बांधने से भाई के पास से बाधाएं भी दूर रहती हैं. इसे बहनें अपने भाई के क्रोध को कम करने के लिए भी आजमा सकती हैं. इससे भाई की रक्षा भी होगी और भाई-बहन के बीच प्रेम बना रहता है

बहनें न करें क्रोध

रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन का पर्व मनाया जाता है. इस दिन अगर किसी से कोई भूल भी हो जाए तो क्रोध न करें. ऐसा करने से ग्रहों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है और जीवन में उन्नति नहीं होती है.

सूर्यदेव को चढ़ाएं जल

बहनों को रक्षाबंधन पर सुबह नहाकर सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भाई बहन के रिश्ते में मजबूती बनती है.

इसके अलावा हर बहन को भगवान शिव का भी जलाभिषेक करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story