दक्षिण अफ्रीका

BRICS के 15वें समिट में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने ये ऐलान किया. इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहे.

BRICS PLUS

BRICS में 6 नए देशों को एंट्री मिल गई है. ईरान, अर्जेंटीना, इथियोपिया, इजिप्ट, ईरान, यूएई और सऊदी अरब BRICS में शामिल होंगे.

40 देश थे आवेदक

40 से अधिक देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने में इच्छा व्यक्त की है. इनमें से 23 देशों ने तो इसकी सदस्यता के लिए आवेदन भी किया है.

बड़ा फैसला

ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने का फैसला किया है. इनकी सदस्यता 1 जनवरी 2024 से लागू होगी.

अभी कतार में कई देश

ब्रिक्स में दुनिया की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश पहले शामिल थे. अब 6 और नए देश एंट्री लेंगे. कई और देश भी सदस्य बनने के लिए कतार पर लगे हुए हैं.

समर्थन

पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया है.

ऐलान हुआ

BRICS के 15वें समिट में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने ये ऐलान किया है.

ये हैं नए नाम

ईरान, अर्जेंटीना, इथियोपिया, इजिप्ट, ईरान, यूएई और सऊदी अरब BRICS में एंट्री लेंगे. ऐलान हो गया है.

11 देश हो जाएंगे

ब्रिक्स में पहले 5 देश शामिल थे, अब कुल देशों की संख्या 11 हो चुकी है.

BRICS में ये 6 नए देश शामिल

VIEW ALL

Read Next Story