वैसे तो भारत देश में कई सारे रहस्यमयी प्राचीन मंदिर हैं लेकिन इन सब में भी सबसे ज्यादा रहस्यमयी मंदिर राजस्थान में हैं.
Mar 29, 2023
दौसा के पास है स्थित
राजस्थान में एक मंदिर बेहद ही खास और रहस्यमयी माना जाता है, जो कि दौसा जिले के पास स्थित है.
यह मंदिर मेहंदीपुर बालाजी के नाम से विख्यात है, जो कि दो पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है. इसकी मान्यता बहुत ही ज्यादा है.
नकारात्मक शक्तियों से घिरे लोग ज्यादा जाते
इस मंदिर के बारे में सबसे ज्यादा मान्यता है कि यहां ज्यादातर वही लोग जाते हैं, जिनके ऊपर भूत प्रेत या फिर काली नकारात्मक शक्तियों का साया घूमता रहता है.
बालाजी महाराज दिलाते भूतों से छुटकारा
मेहंदीपुर बालाजी में आने वाले ज्यादातर लोग भूत प्रेत या फिर काली शक्तियों से छुटकारा पाने की चाह लेकर आते हैं, जिसे मेहंदीपुर बालाजी महाराज पूरी भी करते हैं.
बाल रूप में हैं हनुमान
माना जाता है कि मेहंदीपुर बालाजी में भगवान हनुमान जी का बाल रूप स्थित है. यहां उनकी मूर्ति है.
बाएं छेद से बहता पानी
बताया जाता है कि मूर्ति की सबसे खास बात यह है कि इसके बायीं ओर एक छेद है, जिससे हमेशा पानी बहता रहता है.
बुरी नजरों से हमेशा बचा रहता
मान्यता है कि अगर इस पानी की कुछ छीटें जिन भक्तों पर पड़ जाती हैं, उसके जीवन से संकटों के वारे-न्यारे हो जाते हैं. वह बुरी नजरों से हमेशा बचा रहता है.
भक्तों का मानना है कि यह बालाजी का पसीना
पानी कहां से आता है, इसके बारे में तो किसी को कोई जानकारी नहीं है. साथ में ही यहां आने वाले भक्तों का मानना है कि यह बालाजी का पसीना है.
प्रसाद नहीं खाना चाहिए
मेहंदीपुर बालाजी के मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां का प्रसाद ना तो किसी को खाना चाहिए और ना ही घर लेकर आना चाहिए.