Jodha Bai

जोधा बाई एक राजपूतानी थी जिन्हें हरका बाई, हीर कुंवर कई नामों से जाना जाता हैं.

Anamika Mishra
Mar 29, 2023

Rajput daughter jodha Bai

जोधा जयपुर की राजपूत आमेर रियासत के राजा भारमल की सबसे बड़ी बेटी थी जिसे वह बेटा समान मानते थे.

Beauty With Brain

जोधाबाई रुपवती होने के साथ-साथ अपनी व्यापारिक कुशलता के लिए भी जानी जाती थी.

Akbar - Jodha love Story

जोधाबाई अपने गुण और रुप के लिए भी काफी प्रसिद्ध थी, इसी की वजह से मुगल बादशाह अकबर भी उनकी खूबसूरतू के दिवाने हो गए थे.

जोधा बाई को हीरा कुंवारी हरखा बाई या हरखू बाई जैसे कई नामों से भी जाना जाता है

Saja E Maut

ऐसा भी बताया जाता है कि जो भी व्यक्ति रानी को देखते हुए पकड़ा जाता था, अकबर उसको वही मरवा देते थे.

वह अकबर की तीसरी पत्नी और उसके तीन प्रमुख मलिकाओं में से एक थी.

Mariyam ur Jamani

जहांगीर की मां आमेर की यही राजपूत राजकुमारी थी जिसे मरियम-उज-जमानी का खिताब अकबर ने बख्शा था.

Hindu Mugals Maharani

जोधाबाई ने करीब 43 सालों तक हिन्दू मुगल महारानी के रुप में शासन किया.

VIEW ALL

Read Next Story