इस बाजार में बिकता है इंसान का हर अंग, खुलेआम लगती है बॉडी ऑर्गन्स की बोली

Shiv Govind Mishra
Sep 06, 2023

बॉडी ऑर्गन्स

पहले बॉडी ऑर्गन्स उन हॉस्पिटल्स में पाया जाता था, जहां लोग इसे डोनेट करते थे.

ऑर्गन्स का व्यापार

लेकिन अब इन ऑर्गन्स का बड़ा इंलीगल मार्केट बन चुका है. माफिया या तस्कर इंसानों को किडनैप कर या उनकी हत्या कर उनके ऑर्गन्स का व्यापार करते हैं.

इंसानी अंग

हालांकि किसी देश में ये मार्केट खुले में नहीं लगते, लेकिन चोरी-छिपे दुनिया के कई देशों में इंसानी अंगों को बेचा जाता है.

बॉडी पार्ट्स

इंलीगल मार्केट में हर बॉडी पार्ट की कीमत अलग लगाई गई है. चाहे किडनी हो या लिवर, हार्ट हो या आंखों की पुतली, सब कुछ इस बाजार में बिकता है.

इंलीगल मार्केट

साथ ही इनकी कीमत भी तय करके रखी गई है. डोनेशन में मिले ऑर्गन्स फ्री होते हैं लेकिन इंलीगल मार्केट में इनके लिए अच्छी खासी रकम वसूली जाती है.

The Medical Futurist

The Medical Futurist की रिपोर्ट के अनुसार, इलीगल मार्केट में आपको एक गिलास खून 20 हजार रुपए में मिल जाएगा.

बालों का व्यापार

बालों का व्यापार भी काफी फैला है. दस इंच लंबे बाल साढ़े चार हजार रुपए में मिलते हैं. इनसे काफी महंगी चीजें बनाई जाती है.

किडनी की कीमत

किडनी 10 लाख तक मिलती है जबकि लिवर का इंतजाम भी लगभग इतने में ही हो जाता है.

आंखों की पुतली की कीमत

दिल के लिए आपको 75 लाख से अधिक का खर्च करना पड़ेगा. जबकि आंखों की पुतली यहां साढ़े पंद्रह लाख में मिल जाएगी.

इंसानी खोपड़ी की कीमत

लेकिन सबसे महंगी बिकती है इंसानी खोपड़ी. इसके लिए 19 अरब से ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story