देखिए डॉक्टर और IAS की कमाल की जोड़ी

Sneha Aggarwal
Sep 07, 2023

खूबसूरत

टीना डाबी के एक्स हसबैंड अतहर आमिर खान की दूसरी बेगम साहिबा बेहद ही खूबसूरत हैं.

बेगम

अतहर आमिर खान की बीवी का नाम महरीन काजी है, जो पेशे से एक डॉक्टर हैं. महरीन मूल रूप से कश्मीर की रहने वाली हैं.

अफेयर

टीना डाबी से तलाक के 2 महीने बाद ही अतरह और महरीन के अफेयर की खबरे सामने आने लगी थी.

शादी

महरीन और अतहर ने 1 अक्टूबर साल 2022 को निकाह किया था. उसके बाद से ही कपल खूब सु्र्खियों में बना हुआ है.

स्टाइलिश

दोनों की जोड़ी काफी स्टाइलिश है. अक्सर कपल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करता है, जो लोगों को खूब पसंद आती हैं.

फैन-फलोइंग

महरीन और अतहर की फैन-फलोइंग की लिस्ट काफी लंबी है. अतहर के इंस्टा पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, महरीन को साढ़े चार लाख लोग फॉलो करते हैं.

पढ़ाई

महरीन से अपनी पढ़ाई यूके और जर्मनी से की है. उनके पास मेडिसिन की डिग्री है. वहीं, अतहर ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

घूमने का शौक

अतहर और महरीन दोनों को घूमने का खूब शौक है. ये बात इनके इंस्टा की फोटोज से पता चलती है.

कश्मीर की कली

महरीन हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसी के चलते इन्हें 'कश्मीर की कली' के नाम से भी जाना जाता है.

मॉडलिंग

बता दें कि महरीन एक डॉक्टर होने के साथ एक मॉडल भी हैं और फैशन उद्योग के लिए मॉडलिंग करती हैं.

एक्टिव

पत्नी डॉक्टर और पति IAS की ये जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story