अगस्त में दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज

अगस्त में 2 बड़ी फिल्में एक दूसरे से टकराईं, यानी दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं.

गदर-2 और OMG-2

एक मूवी थी गदर-2 और दूसरी थी OMG-2 (ओह माय गॉड-2).

11 अगस्त को रिलीज

गदर-2 और दूसरी OMG-2 दोनों ही एक साथ 11 अगस्त को रिलीज हुईं.

बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा क्लैश

बताया जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा क्लैश था.

बड़ी फिल्में

ये सिरसिला अब यहीं नहीं रुकने वाला है. क्योंकि खबरों की माने तो...

बड़ी फिल्में एक साथ होंगी रिलीज

कुछ और बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो सकती हैं.

फुकरे-3 और द वैक्सीन वॉर

सितंबर यानी इसी महीने फुकरे-3 और द वैक्सीन वॉर एक साथ रिलीज होने जा रही है.

रानीगंज मूवी

वहीं अक्षय कुमार की रानीगंज मूवी के साथ एक और बड़ी फिल्म रिलीज हो सकती है.

टाइगर-3 और सालार

इसके अलावा सलमान खान की टाइगर-3 और प्रभास की फिल्म सालार की भी एक साथ टक्कर होगी.

तेजस और गणपत मूवीविक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

कंगना की फिल्म तेजस और टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत का एक साथ मुकाबला होगा.

सैम बहादुर और एनिमल मूवी

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

डेट हो सकती हैं चेंज

हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि क्लैश के चलते मूवी डेट चेंज भी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story